कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन सेंसेक्स 389, निफ्टी 113 अंक गिर कर बंद

वैश्विक बाजारों से मजबूत संकेत देखने को मिले। डाओ जोंस 184 और नैस्डैक 140 अंक चढ़ कर बंद हुआ। एसजीएक्स (SGX) निफ्टी की हल्की मजबूती के साथ शुरुआत हुई।

एसजीएक्स (SGX) निफ्टी की हल्की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत हुई। बाजार में उतार-चढ़ाव वाला कारोबार देखा गया। कारोबार के आखिरी घंटे में बाजार में बिकवाली देखी गई।कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में ऊपरी स्तर से गिरावट देखने को मिली। बाजार को सहारा देने में निफ्टी बैंक का अहम योगदान रहा। खास बात यह रही कि निफ्टी बैंक ने 43,853 का रिकॉर्ड स्तर छुआ । साथ ही रिकॉर्ड स्तर पर निफ्टी बैंक बंद होने में भी सफल रहा।

सेंसेक्स (Sensex 30) ने 61,889 का निचला स्तर जबकि 62,735 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 18,410 का निचला स्तर जबकि 18,665 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 43,362 का निचला स्तर जबकि 43,853 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.62% या 389 अंक गिर कर 62,182 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी (50) 0.61% या 113 अंक गिर कर 18,496 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 0.08% या 36 अंक चढ़ कर 43,633 पर बंद हुआ। निफ्टी निचले स्तर से करीब 90 अंक संभला। सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 300 अंक संभला। निफ्टी बैंक निचले स्तर से करीब 270 अंक संभलकर दिन के ऊपरी स्तर के करीब बंद हुआ।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में नेस्ले 2.20%, सन फार्मा 1.23%, टाइटन 1.24% और डॉ रेड्डीज 1.17% तक चढ़ कर बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में टेक महिंद्रा 3.62%, इंफोसिस 3.14%, विप्रो 2.39% और यूपीएल (UPL) 1.82% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। आईटी सेक्टर में गिरावट की वजह क्रेडिट सुईस की रिपोर्ट के अलावा अमेरिका में एचसीएल (HCL) टेक के इन्वेस्टर्स मीट (निवेशकों के साथ बैठक) के दौरान प्रबंधन की ओर से जारी बयान रहा। वित्त वर्ष 2023 की आय ग्रोथ पहले के दिए गए गाइडेंस के निचले स्तर पर रहने की बात कही गई है।

आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में एचसीएल टेक (HCL TECH) 6.71%, प्रूडेंट कॉर्पोरेट 12.02%, तक के बड़े नुकसान के साथ बंद हुए। पेटीएम में आज 7.16% तक की तेजी देखी गई जिसकी वजह 13 दिसंबर को बोर्ड बैठक में बायबैक प्रस्ताव पर विचार किया जाना है। सरकारी बैंकों में पंजाब ऐंड सिंध बैंक 6.79% तक उछलकर बंद हुआ। इसके अलावा आज के कारोबार में जिन शेयरों में खरीदारी दिखी उसमें सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 5.07%, न्यू इंडिया एश्योरेंस 5.04%, ट्यूब इन्वेस्टमेंट 3.86% और वरुण बेवरेजेज 3.18% की मजबूती के साथ बंद हुए। वहीं गिरने वाले शेयरों में एफएसीटी (FACT) 7.58%, इंडियन बैंक, 7.56%, आईबी रियल एस्टेट 7.20% और इंटेलेक्ट डिजाइन 5.44% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

 

(शेयर मंथन, 09 दिसंबर, 2022)