प्रमुख आर्थिक आँकड़ों पर रहेगी नजर, बाजार में रह सकता है उतार-चढ़ाव : सिद्धार्थ खेमका, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च के प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक बुधवार (27 मार्च) को सूचकांक के हेवीवेट रिलायंस और मारुति में खरीदारी के बीच निफ्टी ने वापसी की पूरे कारोबारी सत्र के दौरान सकारात्मक दायरे में बना रहा। सूचकांक 119 अंकों (0.54%) की उछाल के साथ 22,124 के स्तर पर बंद हुआ। 

रियल्टी, ऑटो, निजी बैंक और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स क्षेत्र में खरीदारी के साथ क्षेत्रवार मिलाजुला रुख रहा। एनएसई में निफ्टी इंडेक्स का अर्ध वार्षिक पुनर्संतुलन आज हुआ, जिसकी वजह कई क्षेत्रों में सक्रियता बनी रही। इसके अतिरिक्त, हाल में रेटिंग एजेंसियों मूडीज और एसएंडपी ग्लोबल द्वारा देश के सकल घरेलू उत्पाद विकास के पूर्वानुमान की समीक्षा में बढ़ोतरी ने भावनाओं को ऊपर उठाया। 

अक्तूबर-दिसंबर में देश के घरेलू चालू खाता के शेष में गिरावट और मार्च में घरेलू संस्थागत निवेशकों द्वारा 50,000 हजार करोड़ रुपये से अधिक की खरीदारी ने सकारात्मकता को बढ़ाया। हालाँकि मासिक वायदा निप्टान और वित्त वर्ष के समापन को देखते हुए कल बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। इसके अलावा, कल  विभिन्न वैश्विक आर्थिक आँकड़े जारी होने का भी अनुमान है, जो बाजार के उतार-चढ़ाव में इजाफा कर सकते हैं। कल की प्रमुख घटनाओं में - ब्रिटेन का जीडीपी आँकड़े, अमेरिकी कोर पीसीई, चाथी तिमाही के जीडीपी आँकड़े और प्रारंभिक बेरोजगार दावा आँकड़े जारी होंगे।

(शेयर मंथन, 26 मार्च 2024)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)