22000 के नीचे निफ्टी में बढ़ सकती है कमजोरी, अस्थिरता जारी रहने के आसार : सिद्धार्थ खेमका, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च के प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक गुरुवार (09 मई) को लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले की घबराहट को देखते हुए निफ्टी में पाँचवें दिन भी गिरावट जारी रही और ये 22000 के स्तर के नीचे बंद हुआ। सूचकांक 345 अंक (1.6%) के नुकसान के साथ 21958 के स्तर पर बंद हुआ। 

व्यापक बाजार में और भी तीव्र गिरावट रही और ये 2 से 3% टूट गये। अस्थिरता सूचकांक इंडिया विक्स 7% चढ़ कर 18 के ऊपर पहुँच गया। ऑटो क्षेत्र (0.8%) को छोड़ कर ऑयल ऐंड गैस, मेटल्स, फार्मा और वित्तीय क्षेत्र समेत अन्य सभी सूचकांक लाल निशान में रहे और 2 से 3% तक टूट गये। 

वैश्विक स्तर पर बैंक ऑफ इंग्लैंड की नीतिगत दरों पर टिप्पणी और अमेरिकी फेड के अधिकारियों की सतर्क टिप्पणी ने बाजार को हाशिये पर बनाये रखा। पिछले पाँच कारोबार सत्र में निफ्टी 800 अंक या 3.5% और सेंसेक्स 2400 अंक या 3.3% टूट चुके हैं। इस दौरान इंडिया विक्स या अस्थिरता सूचकांक 10 के स्तर से 18 के स्तर तक 80% से ज्यादा चढ़ गया।

बाजार की भावना विदेशी निवेशकों की बिकवाली और चुनाव के प्रतिकूल नतीजों के भय से प्रभावित हो रही है। समान सीटों (असम को छोड़कर) के लिए मतदान अनुपात (65.68%) 2019 से थोड़ा कम होने के कारण, निवेशक भाजपा की अपेक्षित सीट संख्या को लेकर घबरा गये हैं।

हमारा मानना है कि किसी प्रमुख सकारात्मक संकेत के अभाव में निकट समय में बाजार में अस्थिरता जारी रह सकती है। अब निफ्टी जब तक 22000 के स्तर के नीचे रहता है, तब तक इसमें 21700 के स्तर की तरफ कमजोरी बढ़ सकती है।  

(शेयर मंथन, 09 मई 2024)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)