बाजार में पांच दिनों की गिरावट थमी, निफ्टी 98, सेंसेक्स 260 अंक चढ़ कर बंद

वैश्विक बाजारों से मजबूत संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजारों में शानदार तेजी रही। 330 अंक उछलकर डाओ दिन की ऊंचाई पर बंद हुआ।

 डाओ पर लगातार सातवें दिन तेजी का ट्रेंड रहा। डाओ, S&P 500 1 महीने की ऊंचाई पर बंद हुए। नैस्डैक निचले स्तर से 100 अंक चढ़कर बंद हुआ। साप्ताहिक बेरोजगारी के आंकड़े बढ़ने से बाजार में खरीदारी दिखी। यूरोप में तेजी बरकरार रही है। बैंक ऑफ इंग्लैंड ने ब्याज दरें स्थिर रखी हैं। गिफ्ट निफ्टी की करीब 100 अंकों की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत हुई।

सेंसेक्स ने 72,366 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 72,946 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 21,950 का निचला स्तर तो 22,131 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.36% या 260 अंक चढ़ कर 72,664 पर बंद हुआ। निफ्टी 0.44% या 98 अंक चढ़ कर बंद हुआ। निफ्टी बैंक ने 47,313 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 47,869 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी 0.14% या 67 अंक गिरकर 47,421 पर बंद हुआ। निफ्टी स्मॉलकैप में करीब 115 अंकों की बढ़त देखने को मिला। वहीं निफ्टी मिडकैप में करीब 420 अंकों का बड़ा उछाल रहा। निफ्टी ऊपरी स्तर से करीब 75 अंक गिर कर बंद हुआ। सेंसेक्स ऊपरी स्तर से करीब 300 अंक फिसलकर बंद हुआ। निफ्टी बैंक ऊपरी स्तर से 450 अंक फिसलकर बंद हुआ।  

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में बीपीसीएल (BPCL) रहा जिसमें 4.50%, एनटीपीसी (NTPC) 2.80%, पावर ग्रिड 2.60% और हीरो मोटोकॉर्प 2.50% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में ज्यादातर आईटी शेयर रहे। टीसीएस (TCS) 1.75%, एलटीआई माइंडट्री 1.5%, इन्फोसिस 1% के नुकसान के साथ बंद हुए। वहीं अनुमान से कमजोर नतीजों से सिप्ला में 1.50% तक की कमजोरी देखने को मिली।

आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में हिन्दुस्तान जिंक रहा जिसमें 17% का बड़ा उछाल देखने को मिला। दमदार नतीजों से पॉलीकैब इंडिया में 6% का दमदार उछाल देखने को मिला। इसके अलावा डॉ. लाल पैथलैब्स अच्छे नतीजों से 5.30% तक की मजबूती के साथ बंद हुआ। वहीं कमजोर नतीजों से सुला विनयार्ड्स में 4% की कमजोरी देखने को मिली। जिन शेयरों में बड़ी खरीदारी देखने को मिली उसमें विजया डायग्नोस्टिक रहा जिसमें 11% तक की शानदार बढ़त दिखी। वहीं जुपिटर वैगंस 15% तक के उछाल के साथ बंद हुआ। डी लिंक 9.50% और जेएस डब्लू एनर्जी में 7% तक की मजबूती रही। जिन शेयरों में बिकवाली देखने को मिली उसमें इंटेलेक्ट डिजाइन में 15% की कमजोरी रही। सुंदरम क्लेटन 9%, आईआरबी इन्फ्रा 5% और बैंक ऑफ बड़ौदा कमजोर नतीजों से 4% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ।

(शेयर मंथन, 10 मई 2024)