
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki India Ltd) के शेयर भाव में गिरावट का रुख है।
बीएसई में दोपहर 1:55 बजे कंपनी का शेयर भाव 1:93% के नुकसान के साथ यह 1,423.55 रुपये पर है।
कंपनी के शेयर भाव में इस गिरावट की वजह शनिवार को कंपनी के गुड़गाँव स्थित संयंत्र में उत्पादन बंद होने को बताया जा रहा है।
मीडिया सूत्रों के मुताबिक ऐसी खबरें हैं कि कारों की घटती बिक्री की वजह से कंपनी ने शनिवार को इस संयंत्र में पेट्रोल कारों के उत्पादन को बंद करने का कदम बढ़ाया है। हालाँकि अभी कंपनी की तरफ से इस खबर की पुष्टि नहीं की गयी है।
गौरतलब है कि पिछले साल की तुलना में फरवरी 2013 में कंपनी की बिक्री में 8% की गिरावट आयी है। पिछले एक दशक में पहली बार कंपनी की वार्षिक बिक्री में गिरावट देखने को मिली है।
सूत्रों के मुताबिक कंपनी ने कमजोर आर्थिक विकास दर और बिक्री में गिरावट का हवाला देते हुए शनिवार को गुड़गाँव संयंत्र में पेट्रोल कारों का उत्पादन बंद करने का फैसला किया है।
इस खबर के बाद बीएसई में कंपनी का शेयर भाव 1,416.50 रुपये तक नीचे चला गया। (शेयर मंथन, 08 मार्च 2013)