टाटा मोटर्स (Tata Motors) की सहायक कंपनी वापस बुलायेगी 36,000 से अधिक गाड़ियाँ

टाटा मोटर्स (Tata Motors) की सहायक कंपनी जेगुआर लैंड रोवर चीन में अपनी 36,000 से अधिक गाड़ियाँ वापस मंगायेगी।

जेगुआर एक्सजे और एक्सएफ मॉडल की इन गाड़ियों के इंजन में गड़बड़ी पायी गयी है। इन गाड़ियों का उत्पादन 29 मार्च 2012 से 6 अक्टूबर 2015 के बीच हुआ था।
बीएसई में टाटा मोटर्स का शेयर शुक्रवार के 372.20 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज सोमवार को हल्की बढ़त के साथ 373.25 रुपये खुला है। शुरुआती कारोबार के दौरान करीब साढ़े 9 बजे यह 4.70 रुपये (1.26%) की बढ़त के साथ 376.90 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 11 अप्रैल 2016)