एमईपी इन्प्रास्ट्रक्चर (MEP Infrastructure) को मिला 806 करोड़ रुपये का ठेका

एमईपी इन्फ्रास्ट्रक्चर को सनजोस इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ संयुक्त वेंचर में 806 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।

कंपनी को यह ठेका महाराष्ट्र में एनएच 17 को चार लेन करने के लिए मिला है। बीएसई में एमईपी इन्फ्रास्ट्रक्चर के शेयर सोमवार 42.50 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मंगलवार को 42.50 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 44.00 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 41.75 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 2.10 बजे कंपनी के शेयर 0.20 रुपये या 0.48% की बढ़त के साथ 42.30 रुपये पर चल रहा है। कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 684.42 करोड़ रुपये है। इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 34.2 रुपये का रहा। वहीं 52 हफ्तों का सबसे उच्चा स्तर 67 रुपये का रहा था। वर्तमान में यह शेयर 200 डीएमए के ऊपर कारोबार कर रहा है। (शेयर मंथन, 12 अप्रैल 2016)