एआरएसएस इन्फ्रा (ARSS Infra) को मिला ठेका, शेयर उछला

एआरएसएस इन्फ्रा (ARSS Infra) को 164 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।

कंपनी को यह ठेका ईपीसी मोड पर राष्ट्रीय राजमार्ग 57 (एनएच-57) के 50 किलोमीटर से 140/9 किलोमीटर तक के रोड को पेव्ड शोल्डर्स के साथ वर्तमान दो लेन से 1.5 मीटर चौडाई के साथ दो लेन (चौड़ा करने करने) के लिए ऑफिस ऑफ इंजीनियर, नेशनल हाईवे, उड़ीसा से मिला है।
बीएसई में एआरएसएस इन्फ्रा का शेयर गुरुवार को 61.15 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 61.85 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान यह 68.00 रुपये तक चढ़ा। करीब 2.40 बजे कंपनी के शेयर में 2.85 रुपये या 4.66% की बढ़त के साथ 64.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 113.95 रुपये और निचला स्तर 27.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 23 दिसंबर 2016)