वित्त वर्ष 2015-16 की तीसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में कमिंस इंडिया (Cummins India) के मुनाफे और आमदनी में बढ़त हुई है।
कंपनी का तिमाही मुनाफा 177.99 करोड़ रुपये से 11.29% बढ़ कर 198.09 करोड़ रुपये रहा। इसकी कुल आमदनी 1,233.08 करोड़ रुपये से 17.85% की बढ़त के साथ 1,453.28 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में कमिंस इंडिया का शेयर मंगलवार के 839.25 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 840.05 रुपये पर खुला। शुरुआती कारोबार में 826.35 रुपये के निचले स्तर तक फिसलने के बाद इसमें अंत तक बढ़त जारी रही। कारोबार के अंत में कमिंस इंडिया का शेयर 9.70 रुपये या 1.16% की मजबूती के साथ 848.95 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 01 फरवरी 2017)