एनबीसीसी (NBCC) ने मिलाया पर्यटन मंत्रालय और जम्मू-कश्मीर सरकार से हाथ

एनबीसीसी (NBCC) ने केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय और जम्मू-कश्मीर सरकार के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं।

दरअसल कंपनी को सितंबर 2016 में लगभग 1,117.34 करोड़ रुपये का कार्य मिला था, जिसमें 96.92 करोड़ रुपये मूल्य की गुलमर्ग-बारामुला-कुपवाड़ा-लेह में पर्यटक सुविधाओं के एकीकृत विकास की परियोजना भी शामिल थी। इसी परियोजना के लिए कंपनी की ओर से सोमवार को समझौते पर हस्ताक्षर किये गये हैं। परियोजना के तहत इन जगहों का सौंदर्यीकरण, लैंडस्कैपिंग, कैफेटेरिया, रेन शेलटर्स और सौर प्रकाश आदि की व्यवस्था की जायेगी।
बीएसई में एनबीसीसी का शेयर सोमवार के 279.10 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 279.60 रुपये पर खुला है। मगर इसमें आज कमजोरी आयी है। करीब 1 बजे एनबीसीसी के शेयर में 0.35 रुपये या 0.13% की हल्की गिरावट के साथ 278.75 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 07 फरवरी 2016)