गृह फाइनेंस (Gruh Finance) ने इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।
कंपनी ने अपने कर्मचारियों को स्टॉक ऑप्शनों के रूपांतरण पर 2 रुपये मूल कीमत के 72,540 शेयर आवंटित किये हैं। इसके साथ ही कंपनी की चुकता इक्विटी शेयर पूँजी बढ़ कर 72,80,06,636 रुपये हो गयी है।
शुक्रवार को बीएसई में गृह फाइनेंस का शेयर 6.30 रुपये या 1.75% की मजबूती के साथ 366.30 रुपये पर बंद हुआ। कल कारोबार के दौरान इसका उच्च स्तर 368.50 रुपये और निचला स्तर 359.65 रुपये रहा। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 370.00 रुपये तक चढ़ा, जबकि 227.00 रुपये तक फिसला है। (शेयर मंथन, 11 फरवरी 2017)