बजाज हिंदुस्तान के 5 नये बिजली संयंत्र

Bajaj Hindusthanबजाज हिंदुस्थान ने अपनी मौजूदा चीनी मिलों के साथ 5 जगहों पर नये बिजली संयंत्र लगाने का फैसला किया है।

ये पाँचों संयंत्र 80 मेगावाट क्षमता के होंगे। इन पर 1600 करोड़ रुपये का निवेश होगा। इस तरह कंपनी अपनी बिजली उत्पादन क्षमता में 400 मेगावाट की बढ़ोतरी करने जा रही है। अभी कंपनी की बिजली उत्पादन क्षमता 430 मेगावाट की है, जो बढ़ कर 830 मेगावाट हो जायेगी। ये संयंत्र कोयले से बिजली बनायेंगे। इन संयंत्रों को लगाने का काम 20 महीने में पूरा होने की उम्मीद है।

उत्तर प्रदेश में चीनी मिलों के साथ किसानों का समझौता हो जाने की खबर से आज चीनी क्षेत्र के शेयरों में पहले से ही तेजी दिख रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में दोपहर 1 बजे बजाज हिंदुस्थान का शेयर 7.55 रुपये यानी 3.54% की बढ़त के साथ 220.70 रुपये पर है। आज इस शेयर ने 222.50 रुपये तक का ऊँचा स्तर छुआ है। (शेयर मंथन, 25 नवंबर 2009)