महिंद्रा सत्यम में भारी बिकवाली

Mahindraमहिंद्रा सत्यम (पुराना नाम सत्यम कंप्यूटर्स) के शेयर में आज तेज बिकवाली रही।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 88.15 रुपये का निचला स्तर छूने के बाद 10.92% की कमजोरी के साथ 90.55 रुपये पर बंद हुआ।   

निवेशकों में उन ताजा खबरों के चलते घबराहट रही, जिनमें कहा जा रहा है कि सत्यम का घोटाला कहीं ज्यादा बड़ा था। इन खबरों के मुताबिक यह घोटाला 7,000 करोड़ रुपये के बदले 14000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का था। कहा जा रहा है कि सीबीआई ने सत्यम मामले में जो दूसरा आरोप पत्र दाखिल किया है, उसमें यह खुलासा किया गया है।

सीबीआई ने हैदराबाद की एक अदालत में मंगलवार को दूसरा आरोप पत्र दाखिल किया। पहला आरोप पत्र इस साल अप्रैल में दाखिल किया गया था। इस घोटाले के मुख्य आरोपी रामलिंग राजू फिलहाल चंचलगुड़ा जेल में हैं।

दूसरी ओर, इन खबरों के चलते टेक महिंद्रा के शेयर पर भी दवाब नजर आया। शेयर बाजार में आज के कारोबार में टेक महिंद्रा के शेयर में गिरावट का रुख रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी का शेयर 906  रुपये का निचला स्तर छूने के बाद 4.85% की कमजोरी के साथ 924.20 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 25 नवंबर 2009)