सनटेक रियल्टी का 500 करोड़ रु. का क्यूआईबी इश्यू

सनटेक रियल्टी ने संस्थागत निवेशकों को शेयर जारी कर 500 करोड़ रुपये जुटाने के लिए अपना क्यूआईबी इश्यू खोलने की घोषणा की है।

कंपनी इस क्यूआईबी इश्यू के तहत कम-से-कम 534.15 रुपये प्रति शेयर के भाव पर शेयर जारी करेगी। कंपनी के निदेशक बोर्ड की विशेष समिति ने अपनी एक बैठक में यह फैसला किया है। कंपनी के शेयरधारकों ने 11 सितंबर को सालाना आम बैठक (एजीएम) इस क्यूआईबी इश्यू के लिए मंजूरी दी थी।
जुलाई-सितंबर 2009, यानी इस कारोबारी साल की दूसरी तिमाही में कंपनी ने 9.47 करोड़  रुपये की कुल आमदनी हासिल की थी, जो पिछले साल की समान तिमाही से 67% ज्यादा थी।
मुंबई की इस रियल एस्टेट कंपनी के शेयरों का अंकित मूल्य 2 रुपये प्रति शेयर है। बुधवार के कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में यह शेयर 581 रुपये का ऊँचा स्तर छूने के बाद पिछले दिन के बराबर ही 570.35 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 25 नवंबर 2009)