लौरस लैब्स (Laurus Labs) का मुनाफा जनवरी-मार्च 2017 की तिमाही में 39% बढ़ा।
कंपनी का मुनाफा 74 करोड़ रुपये और इसी अवधि में कुल राजस्व 3.4% की बढ़त के साथ 466.6 करोड़ रुपये रहा। इसके अलावा लौरस लैब्स का एबिटा 5% बढ़ कर 127.4 करोड़ रुपये रहा।
शुक्रवार को बीएसई में लौरस लैब्स का शेयर 13.15 रुपये या 2.34% की मजबूती के साथ 549.65 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर 594.00 रुपये और निचला स्तर 453.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 20 मई 2017)