भारती एयरटेल (Bharti Airtel) की विलय योजना को मिली मंजूरी

भारती एयरटेल (Bharti Airtel) और मिलीकॉम की टिगो के बीच विलय को मंजूरी मिल गयी है।

टिगो लक्जमबर्ग की मिलीकॉम की अफ्रीकी राष्ट्र घाना स्थित सहायक कंपनी है, जिसके एयरटेल के साथ एकीकरण को घाना की नेशनल कम्युनिकेशंस अथोरिटी ने सशर्त मंजूरी दी है। इस विलय से तैयार होने वाली कंपनी घाना में दूसरी सबसे बड़ी टेलीकम्युनिकेशन सेवा प्रदाता कंपनी बन जायेगी, जिसके करीब 1 करोड़ उपभोक्ता और 30 करोड़ डॉलर का राजस्व होगा।
बीएसई में भारती एयरटेल का शेयर 395.10 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 397.00 रुपये पर खुला, जो आज इसका उच्च स्तर भी रहा है। करीब साढ़े 12 बजे भारती एयरटेल के शेयर में 3.15 रुपये या 0.80% की कमजोरी के साथ 391.95 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 25 सितंबर 2017)