महिंद्रा ग्रुप (Mahindra Group) की महिंद्रा इलेक्ट्रिक (Mahindra Electric) ने तकनीक समर्थित कैब सेवा कंपनी मेरू (Meru) के साथ करार किया है।
यह करार पायलट इलेक्ट्रिक वाहन परियोजना (Pilot Electric Vehicle Project) के लिए किया गया है। पायलट परियोजना के तहत मेरू, ईवेरीटॉस (eVeritos) वाहनों की तैनाती करेगी, जो कि महिंद्रा द्वारा तैयार पूर्ण-इलेक्ट्रिक सेडान हैं। इस मॉल को जल्द ही दूसरे शहरों में भी पेश किया जायेगा।
वहीं बीएसई में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का शेयर 800.55 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 802.00 रुपये पर खुल कर 807.45 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब 10 बजे यह 4.55 रुपये या 0.57% की मजबूती के साथ 805.10 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 23 अप्रैल 2018)