बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) ने बढ़ायी सावधि जमा ब्याज दर

वित्तीय सेवा प्रदाता बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) ने अपनी सावधि जमा (एफडी) ब्याज दर में इजाफा किया है।

कंपनी ने मौजूदा ऋण और एफडी उपभोक्ताओं के लिए 9%, नये उपभोक्ताओं के लिए 8.75% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 9.10% तक एफडी दर बढ़ा दी है। इन नयी दरों में वार्षिक आधार पर ब्याज का भुगतान किया जाता है, जो 36-60 महीने की अवधि पर संचयी और गैर-संचयी भुगतान योजनाओं के तहत लागू होगा।
इन्हीं योजनाओं और अवधि के लिए नये एफडी उपभोक्ताओं को 8.50% के मुकाबले 8.75% और मौजूदा ऋण तथा एफडी उपभोक्ताओं को 8.75% के मुकाबले 9% ब्याज मिलेगा। इसके अलावा हाल ही में शुरू की गयी विशेष अवधि योजना में 15 महीने की अवधि के साथ न्यूनतम 1 लाख रुपये की एफडी पर नये उपभोक्ताओं के लिए 8.05% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 8.40% दर रहेगी।
नवीकरण पर 36 से 60 महीनों की अवधि के लिए वरिष्ठ नागरिकों के लिए 9.10% की पिछली दर की तुलना में 9.35% और नये उपभोक्ता 8.75% के मुकाबले 9% ब्याज दर रहेगी।
उधर बीएसई में बजाज फाइनेंस का शेयर 2,307.55 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 2,348.00 रुपये पर खुला और सत्र के दौरान 2,135.40 रुपये के निचले स्तर तक गिरा। अंत में यह शेयर 156.00 रुपये या 6.76% की कमजोरी के साथ 2,151.55 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 17 अक्टूबर 2018)