शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसीसी, सीएंट, हैवेल्स इंडिया और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसीसी, सीएंट, हैवेल्स इंडिया और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज शामिल हैं।

तिमाही नतीजे आज - आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, अल्ट्राटेक सीमेंट और भंसाली इंजीनियरिंग
रिलायंस इंडस्ट्रीज - तिमाही आधार पर कंपनी का मुनाफा 0.6% बढ़ कर 9,516 करोड़ रुपये हो गया।
एसीसी - कंपनी का तिमाही मपनाफा सालाना आधार पर 15.2% बढ़ कर 209.1 करोड़ रुपये रहा।
माइंडट्री - कंपनी का तिमाही मुनाफा तिमाही आधार पर 30.4% अधिक 206.3 करोड़ रुपये हो गया।
सीएंट - तिमाही दर तिमाही आधार पर सीएंट के मुनाफे में 54% और आमदनी में 10% की वृद्धि दर्ज की गयी।
हैवेल्स इंडिया - कंपनी ने सालाना आधार पर जुलाई-सितंबर तिमाही में 4.4% अधिक 178.6 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
डीसीबी बैंक - बैंक का मुनाफा तिमाही दर तिमाही आधार पर 24.7% और शुद्ध ब्याज आमदनी 13.6% बढ़ी।
5पैसा कैपिटल - कंपनी का तिमाही मुनाफा 5.63 करोड़ रुपये से बढ़ कर 7.05 करोड़ रुपये रहा।
एबीबी इंडिया - एबीबी इंडिया को भारतीय रेलवे को संकर्षण ट्रान्सफॉर्मरों की आपूर्ति के लिए 115 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
जेट एयरवेज - टाटा ग्रुप ने जेट एयरवेज में हिस्सेदारी खरीदने के लिए वार्ता शुरू की है। (शेयर मंथन, 19 अक्टूबर 2018)