एसबीआई लाइफ (SBI Life) के मुनाफे में 11.1% की बढ़ोतरी

एसबीआई लाइफ (SBI Life) को पिछले कारोबारी साल की दूसरी तिमाही में 225.47 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

इसके मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी का मुनाफा 11.1% की बढ़त के साथ 250.53 करोड़ रुपये रहा। इस बीच इसकी शुद्ध प्रीमियम आमदनी 5,384.57 करोड़ रुपये से 42.3% की बढ़त के साथ 7,661.55 करोड़ रुपये रही। वहीं शुद्ध कमीशन 19.4% की बढ़त के साथ 319 करोड़ रुपये और नया व्यापार प्रीमियम 9% अधिक 2,221.92 करोड़ रुपये रही। तिमाही के दौरान एसबीआई लाइफ की शुद्ध संपत्ति भी 14.7% की बढ़ोतरी के साथ 7,090 करोड़ रुपये हो गयी।
सितंबर तिमाही की समाप्ति पर एसबीआई लाइफ का सम्पन्नता अनुपात (Solvency Ratio) नियमानुसार 1.50% के मुकाबले 2.21% रहा। इसके अलावा एसबीआई लाइफ की प्रबंधन अधीन संपदा (एयूएम) साल दर साल आधार पर 20% की बढ़त के साथ 1.26 लाख करोड़ रुपये रही।
उधर शुक्रवार को बीएसई में एसबीआई लाइफ का शेयर 1.00 रुपये या 0.18% की गिरावट के साथ 561.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 774.75 रुपये और निचला स्तर 487.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 20 अक्टूबर 2018)