एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के मुनाफे में 20.6% की बढ़ोतरी

वित्त वर्ष 2017-18 की दूसरी तिमाही के मुकाबले चालू कारोबारी साल की समान अवधि में एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के मुनाफे में 20.6% की बढ़त दर्ज की गयी।

बैंक ने 4,151 करोड़ रुपये के मुकाबले 5,005.7 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा प्राप्त किया। जानकारों ने बैंक के 5,033 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान लगाया था। इस दौरान एचडीएफसी बैंक की शुद्ध ब्याज आमदनी 20.6% की बढ़ोतरी के साथ 11,763.4 करोड़ रुपये रही। साथ ही ठीक पिछली तिमाही के मुकाबले बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन 10 आधार अंकों की बढ़त के साथ 4.3% रहा।
एचडीएफसी बैंक के प्रोविजन और आकस्मिक व्यय साल दर साल आधार पर ही 23.3% की बढ़त के साथ 1,819.96 करोड़ रुपये और शुद्ध एनपीए अनुपात 0.43% से घट कर 0.40% रह गया। इसके अलावा बैंक के पूँजी पर्याप्तता अनुपात में सुधार हुआ है। एचडीएफसी बैंक का पूँजी पर्याप्तता अनुपात 15.1% से बढ़ कर 17.1% हो गया। बैंक की कुल आमदनी 21.2% अधिक 28,215.2 करोड़ रुपये, गैर-ब्याज आमदनी 11.4% की बढ़त के साथ 4,015.6 करोड़ रुपये और ऑपरेटिंग लाभ 21.3% अधिक 9,479.95 करोड़ रुपये रहा।
एचडीएफसी बैंक की कुल जमा 20.9% वृद्धि के साथ 8,33,364 करोड़ रुपये और सीएएसए जमा 18.3% बढ़ी। इनमें बचत खाता जमाएँ 18.7% अधिक 2,34,568 करोड़ रुपये और चालू खाता जमाएँ 17.7% की वृद्धि के साथ 1,15,131 करोड़ रुपये की रही।
उधर शुक्रवार को बीएसई में एचडीएफसी का शेयर 9.15 रुपये या 0.46% की गिरावट के साथ 1,965.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 2,219.05 रुपये और निचला स्तर 1,685.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 20 अक्टूबर 2018)