तो पीएनबी हाउसिंग (PNB Housing) ने ऐसे जुटाये 1,775 करोड़ रुपये

देश की पाँचवीं सबसे बड़ी आवास वित्त कंपनी पीएनबी हाउसिंग (PNB Housing) ने 1,775 करोड़ रुपये की पूँजी जुटायी है।

कंपनी ने यह रकम वाणिज्यिक पत्र (Commercial Papers) जारी करके प्राप्त की है। यह वाणिज्यिक पत्र कई बैंकों और म्यूचुअल फंडों को जारी किये गये हैं। बता दें कि वाणिज्यिक पत्र कंपनियों द्वारा जुटायी जाने वाली छोटी अवधि के ऋण होते हैं। कंपनियाँ ऐसे ऋण छोटी अवधि के समय की जरूरतों को पूरा करने के लिए जुटाती हैं।
इस बीच बीएसई में पीएनबी हाउसिंग का शेयर 706.60 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 708.00 रुपये पर खुला। हरे निशान में शुरुआत के बाद कारोबार के दौरान यह शेयर 742.40 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। पौने 2 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 4.60 रुपये या 0.65% की बढ़त के साथ 711.20 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 22 अक्टूबर 2018)