अदाणी गैस (Adani Gas) का शेयर 20% उछाल के साथ ऊपरी सर्किट पर

अदाणी गैस (Adani Gas) का शेयर 20% की तेजी के साथ ऊपरी सर्किट पर पहुँच गया है।

दरअसल कंपनी को पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (पीएनजीआरबी) ने 13 शहरी गैस वितरण (City Gas Distribution) या सीजीडी नेटवर्क परियोजनाओं का प्राधिकार दिया है। इसके अलावा इंडियन ऑयल के साथ संयुक्त उद्यम में भी कंपनी को सीजीडी के 9 भौगोलिक क्षेत्र मिले हैं। इससे अदाणी ग्रुप की सीजीडी नेटवर्क इकाई अदाणी गैस राष्ट्रीय स्तर पर स्थिति मजबूत होगी।
दूसरी तरफ बीएसई में अदाणी गैस का शेयर 81.50 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 82.00 रुपये पर खुला। तेजी के रुख के बीच करीब 12 बजे यह ऊपरी सर्किट पर पहुँचा। पौने 2 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 16.30 रुपये या 20.00% की तेजी के साथ 97.80 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 21 नवंबर 2018)