डीएचएफएल (DHFL) के मुनाफे में साल दर साल आधार पर 52.5% वृद्धि दर्ज

कारोबारी साल 2017-18 की दूसरी तिमाही के मुकाबले 2018-19 की समान अवधि में डीएचएफएल (DHFL) का मुनाफा 52.5% बढ़ा।

प्रोविजन में जोरदार वृद्धि और नकदी संकट के बावजूद कंपनी ने 287.8 करोड़ रुपये के मुकाबले 438.7 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया। इसकी शुद्ध आमदनी 2,627.9 करोड़ रुपये से 33.8% बढ़ कर 3,515.7 करोड़ रुपये रही।
साल दर साल आधार पर ही डीएचएफएल के अपेक्षित ऋण हानि प्रोविजन 20% की बढ़ोतरी के साथ 132.74 करोड़ रुपये के रहे। वहीं इसका शुद्ध ब्याज मार्जिन जून तिमाही में 3.44% के मुकाबले 3.15% रह गया। डीएचएफएल की प्रबंधन अधीन संपत्ति (एयूएम) 38% बढ़ोतरी के साथ 1.3 लाख करोड़ रुपये की हो गयी।
दूसरी तरफ बीएसई में डीएचएफएल का शेयर 225.05 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 227.70 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर का ऊपरी भाव 238.65 रुपये और निचला स्तर 224.45 रुपये पर रहा। अंत में यह 9.85 रुपये या 4.38% की बढ़त के साथ 234.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 21 नवंबर 2018)