इन्फोसिस (Infosys) ने हिताची, पैनासोनिक और पासोना के साथ तैयार किया संयुक्त उद्यम

प्रमुख आईटी सेवा प्रदाता इन्फोसिस (Infosys) ने जापान में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए हिताची (Hitachi), पैनासोनिक कॉर्प (Panasonic Corp) और पासोना (Pasona) का साथ संयुक्त उद्यम तैयार किया है।

इन कंपनियों के बीच हुए करार के तहत इन्फोसिस हिताची की सहायक कंपनी हिताची प्रोक्योरमेंट की 81% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। हिताची प्रोक्योरमेंट वर्तमान में हिताची समूह के लिए अप्रत्यक्ष सामग्री खरीदारी संभालती है।
हिताची, हिताची प्रोक्योरमेंट के 2-2% शेयर पैनासोनिक और पासोना को हस्तांतरित करेगी, जबकि शेष 15% हिस्सेदारी इसी के पास रहेगी। हिताची प्रोक्योरमेंट की 81% हिस्सेदारी के लिए इन्फोसिस 276.2 करोड़ जापानी येन (करीब 174.58 करोड़ रुपये) का भुगतान करेगी।
इस सौदे से जापानी बाजार में अपनी स्थिति मजबूत करने के अलावा इन्फोसिस की योजना जापानी कंपनियों की स्थानीय और वैश्विक जरूरतों को पूरा करने के लिए स्थानीय फर्मों में निवेश करने की भी है।
उधर बीएसई में इन्फोसिस का शेयर गुरुवार के 696.50 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज सपाट 695.15 रुपये पर खुला। दिन चढ़ने के साथ इन्फोसिस के शेयर में मजबूती आयी, जिससे यह 713.00 रुपये के एक महीने के शिखर तक भी चढ़ा। अंत में यह 9.10 रुपये या 1.31% की बढ़त के साथ 705.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 3,08,248.78 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 14 दिसंबर 2018)