एचसीएल टेक (HCL Tech) बनीं माइक्रोसॉफ्ट एज्यूर विशेषज्ञ प्रबंधित सेवा प्रदाता

प्रमुख आईटी कंपनी एचसीएल टेक (HCL Tech) एक माइक्रोसॉफ्ट एज्यूर विशेषज्ञ प्रबंधित सेवा प्रदाता बन गयी है।

एज्यूर पर अपने ग्राहकों के लिए सफल परिणाम देने के लिए एज्यूर विशेषज्ञ एमएसपी कार्यक्रम संसाधन, प्रशिक्षण, और प्रौद्योगिकी में एचसीएल टेक्नोलॉजीज के निवेश को मान्यता देता है। डिजिटल परिवर्तन और क्लाउड टेक्नोलॉजीज पर ध्यान केंद्रित करते हुए एचसीएल ने अपनी व्यापक उद्यम सेवाओं के आधार पर इस कार्यक्रम के लिए योग्यता प्राप्त की है।
इन सेवाओं में क्लाउड नेटिव ऐप्पलिकेशनों का निर्माण करने के लिए कंपनियों की मदद करना, लीगेसी ऐप्पलिकेशनों का आधुनिकीकरण, डिजिटल और एनालिटिक्स ऐप्पलिकेशनों को सक्षम करने और इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) क्षमताओं के लिए प्लाफफॉर्म तैयार करने में सहायता शामिल है।
दूसरी तरफ बीएसई में एचसीएल टेक का शेयर पिछले बंद भाव की तुलना में आज सपाट 970.55 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान शेयर का ऊपरी स्तर 988.75 रुपये और निचला स्तर 960.30 रुपये रहा। अंत में यह 16.45 रुपये या 1.69% की बढ़ोतरी के साथ 987.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 18 दिसंबर 2018)