तो कोल इंडिया (Coal India) ने इसलिए किया रिकॉर्ड तिथि का निर्धारण

सरकारी कोयला खनन कंपनी कोल इंडिया (Coal India) ने सोमवार 31 दिसंबर को बतौर रिकॉर्ड तिथि निर्धारित किया है।

निदेशक मंडल द्वारा घोषणा किये जाने की स्थिति में चालू वित्त वर्ष के लिए अंतरिम लाभांश के भुगतान के लिए कंपनी ने 31 दिसंबर का दिन तय किया है।
इससे पहले गुरुवार 20 दिसंबर को कोल इंडिया का निदेशक समूह अंतरिम लाभांश के भुगतान पर विचार करेगा।
दूसरी तरफ बीएसई में कोल इंडिया का शेयर 251.40 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज मामूली बढ़त के साथ 253.20 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान करीब साढ़े 12 बजे तक यह कमजोर स्थिति में रहा। इसके बाद शेयर में मजबूती आयी, जिससे इसने 254.00 रुपये पर शिखर बनाया। अंत में यह 0.85 रुपये या 0.34% की बढ़ोतरी के साथ 252.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कोल इंडिया की बाजार पूँजी 1,56,581.90 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 18 दिसंबर 2018)