इन्फोसिस (Infosys) के निदेशक मंडल ने लगायी शेयर बायबैक प्रस्ताव पर मुहर

प्रमुख आईटी सेवा प्रदाता इन्फोसिस (Infosys) एक बार फिर से इक्विटी शेयर वापस खरीदने जा रही है।

शुक्रवार को इन्फोसिस के निदेशक मंडल ने अपनी बैठक में शेयर बायबैक (Share Buback) प्रस्ताव पर मुहर लगा दी। इन्फोसिस करीब 8,260 करोड़ रुपये में 800 रुपये प्रति शेयर की दर से अधिकतम 10.325 करोड़ शेयर खरीदेगी, जो इसकी कुल चुकता पूँजी के 2.36% के बराबर हैं।
बता दें कि यह इन्फोसिस का दूसरा बायबैक ऑफर होगा। इससे पहले पिछले साल कंपनी ने करीब 13,000 करोड़ रुपये में 1,150 रुपये के भाव पर शेयरों की वापस खरीदारी की थी।
पिछले दो सालों में कई बड़ी आईटी कंपनियों ने शेयर बायबैक का ऐलान किया है, जिनमें विप्रो, टीसीएस और एचसीएल शामिल हैं।
दूसरी ओर बीएसई में शुक्रवार को इन्फोसिस का शेयर 3.95 रुपये या 0.58% की मजबूती के साथ 683.70 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव कंपनी की बाजार पूँजी 2,98,684.46 करोड़ रुपये है। पिछले 52 हफ्तों में इन्फोसिस का शेयर 754.95 रुपये तक चढ़ा और 526.50 रुपये के निचले भाव तक फिसला है। (शेयर मंथन, 12 जनवरी 2019)