बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) जारी करेगा 10 करोड़ शेयर

शुक्रवार को बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) मुआवजा सह आवंटन समिति की बैठक हुई।

बैठक में बीओआई-कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना के तहत 10 रुपये प्रति वाले 10 करोड़ तक इक्विटी शेयर जारी किये जाने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गयी। बैंक 15 जनवरी से शेयरों को 80 रुपये के भाव पर जारी करेगा, जो इसके शेयर के शुक्रवार के बंद भाव की तुलना में 28.87% कम है।
गौरतलब है कि पूँजी जुटाने के लिए एक साधन के अलावा कर्मचारियों को बेहतर प्रोत्साहन (Incentives) और अनुभवी लोगों को बनाये रखने के लिए मार्च 2017 में सरकार ने बैंकों को अपने कर्मचारियों को स्टॉक विकल्प प्रदान करने की अनुमति दे दी थी।
बता दें कि इलाहाबाद बैंक, यूनियन बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और केनरा बैंक सहित कई सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने अपने कर्मचारियों को शेयर जारी करके धन जुटाने की नयी योजना का लाभ उठाया है।
उधर बीएसई में शुक्रवार को बैंक ऑफ इंडिया का शेयर 3.00 रुपये या 2.83% की गिरावट के साथ 103.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव बैंक की बाजार पूँजी 17,970.11 करोड़ रुपये है। बता दें कि पिछले 52 हफ्तों में बैंक का शेयर 182.75 रुपये तक चढ़ा और 73.30 रुपये के निचले भाव तक फिसला है। (शेयर मंथन, 12 जनवरी 2019)