सन फार्मास्यूटिकल (Sun Pharmaceutical) ने अमेरिका में पेश की नयी दवा

प्रमुख औषधि कंपनी सन फार्मास्यूटिकल (Sun Pharmaceutical) ने अमेरिकी बाजार में एक नयी दवा उतारी है।

कंपनी ने अमेरिका में आँख की दवा जेलप्रोस (लैटानोप्रोस्ट नेत्रहीन इमल्शन) पेश की है, जिसके लिए इसे सितंबर में अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक यूएसएफडीए (USFDA) की मंजूरी मिली थी।
जेलप्रोस का इस्तेमाल मोतियाबिंद और आँखों से सम्बंधित बीमारी इंट्राओकुलर दबाव को घटाने के लिए किया जाता है।
उधर बीएसई में शुक्रवार को सन फार्मा का शेयर 0.65 रुपये या 0.15% की गिरावट के साथ 443.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव कंपनी की बाजार पूँजी 1,06,335.60 करोड़ रुपये है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 678.80 रुपये तक चढ़ा और 391.10 रुपये के निचले भाव तक फिसला है। (शेयर मंथन, 12 जनवरी 2019)