7.5% से अधिक उछला एचजी इन्फ्रा (HG Infra) का शेयर

निर्माण कंपनी एचजी इन्फ्रा (HG Infra) का शेयर आज 7.5% से ज्यादा वृद्धि के साथ बंद हुआ।

कंपनी को एनएचएआई (NHAI) से एक सड़क परियोजना के लिए 958.82 करोड़ रुपये का ठेका मिला है, जिसके तहत इसे राजस्थान में एनएच-148एन पर 6-लेनिंग की करीब 37 किमी लंबी सड़क तैयार करनी है। ठेके की कार्य अवधि नियुक्ति तिथि से दो साल है। इसी खबर के सहारे एचजी इन्फ्रा के शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिली।
बीएसई में एचजी इन्फ्रा का शेयर 187.65 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में बढ़त के साथ 189.75 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान 206.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। अंत में यह 14.35 रुपये या 7.65% की बढ़ोतरी के साथ 202.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,316.46 करोड़ रुपये है। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 355.75 रुपये और निचला स्तर 170.20 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 23 जनवरी 2019)