कोल इंडिया (Coal India) के बायबैक में लें हिस्सा - एयूएम कैपिटल (AUM Capital)

ब्रोकिंग फर्म एयूएम कैपिटल (AUM Capital) ने सरकारी कोयला खनन कंपनी कोल इंडिया (Coal India) के बायबैक में हिस्सा लेने की सलाह दी है।

कोल इंडिया अपने बायबैक ऑफर में 4,46,80,850 इक्विटी शेयर वापस खरीदेगी, जो इसकी कुल चुकता पूँजी के 0.72% हैं। कंपनी 235.00 रुपये प्रति शेयर की दर से बायबैक पर अधिकतम 1,050 करोड़ रुपये खर्च करेगी।
कोल इंडिया ने 15 फरवरी 2019 को बायबैक के लिए बतौर रिकॉर्ड तिथि निर्धारित किया है। बायबैक में हिस्सा लेने के लिए निवेशकों के पास रिकॉर्ड तिथि पर शेयर होना जरूरी है। गौरतलब है कि कोल इंडिया द्वारा बायबैक के लिए रखा गया भाव इसके सोमवार (11 फरवरी) के बंद स्तर (218.75 रुपये) से 7.42% अधिक है।
नवंबर 1975 में शुरू हुई दुनिया की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक कंपनी कोल इंडिया के बायबैक में हिस्सा लेने के लिए एयूएम कैपिटल ने तर्क दिया है कि कंपनी के पास 8 खनन क्षेत्र, 7 पूर्ण स्वामित्व वाली कोल उत्पादक कंपनियाँ और 1 खनन योजना एवं परामर्श कंपनी है, जो भारत के 8 प्रांतीय राज्यों में फैली है। इसके अलावा कोल इंडिया के 26 तकनीकी और प्रबंधन प्रशिक्षण संस्थान तथा 102 व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थान हैं।
कोल इंडिया ने चालू वित्त वर्ष में बिजली क्षेत्र को 40.702 करोड़ टन कोयले की आपूर्ति की है, जो पिछले कारोबारी साल की इसी अवधि के मुकाबले 7.3% अधिक है। वहीं साल दर साल आधार पर दूसरी तिमाही में कोल इंडिया की शुद्ध आमदनी 18.50% की बढ़ोतरी के साथ 20,712.71 करोड़ रुपये रही, जबकि इसका मुनाफा 8 गुना से अधिक 3,084.54 करोड़ रुपये रहा। (शेयर मंथन, 11 फरवरी 2019)