यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (United Bank of India) ने सरकार को किये शेयर आवंटित

यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (United Bank of India) ने केंद्र सरकार को 1,81,73,40,067 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।

बैंक ने सरकार की ओर से राष्ट्रपति को 10 रुपये प्रति इन शेयरों को 1.88 रुपये के अधिमूल्य के साथ 11.88 रुपये के भाव पर आवंटित किया है, जिससे बैंक को 2,159 करोड़ रुपये की प्राप्ति होगी।
गौरतलब है कि दिसंबर 2018 में सरकार ने यूनाइटेड बैंक को 2,159 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी, जो सरकार की करीब आधा दर्जन पीएसयू बैंकों में 28,615 करोड़ रुपये के निवेश की योजना का हिस्सा है। इस राशि से बैंकों को अपनी नियामक पूँजी जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी। इससे पहले सरकार ने वित्त वर्ष 2018-19 में सरकारी बैंकों को 65,000 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया था।
उधर बीएसई में यूनाइटेड बैंक का शेयर 10.25 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 10.30 रुपये पर खुला। मगर शुरुआती कारोबार में ही यह 10.05 रुपये तक गिरा, जो इसके पिछले एक महीने का निचला स्तर है। पौने 10 बजे के करीब बैंक का शेयर 0.05 रुपये या 0.49% की हल्की गिरावट के साथ 10.20 रुपये के भाव पर चल रहा है। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 15.65 रुपये और निचला स्तर 9.05 रुपये रहा है। बता दें कि इस समय बैंक की बाजार पूँजी 3,097.42 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 12 फरवरी 2019)