सरकार बेचेगी ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) में 3% हिस्सेदारी

सरकार मंगलवार 12 फरवरी से निजी क्षेत्र के तीसरे सबसे बड़े बैंक ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) में अपनी अधिकतम 3% हिस्सेदारी की बिक्री शुरू करेगी।

दो दिन चलने वाले ऑफर-फॉर-सेल (ओएफएस) में सरकार ‘यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया का निर्दिष्ट उपक्रम’ (एसयूयूटीआई) के जरिये ऐक्सिस बैंक की हिस्सेदारी बेचेगी।
गौरतलब है कि इससे सरकार को करीब 5,316 करोड़ रुपये की प्राप्ति होगी। ऐक्सिस बैंक में हिस्सेदारी घटाना ऐक्सिस बैंक के विनिवेश कार्यक्रम का हिस्सा है। एसयूयूटीआई ने ओएफएस में बैंक के 5,07,59,949 इक्विटी शेयरों के लिए 689.52 रुपये प्रति शेयर का भाव रखा है। ओवरसब्सक्रिप्शन की स्थिति में अतिरिक्त 2,63,37,187 शेयरों की बिक्री का भी विकल्प रखा गया है।
बता दें कि एसयूयूटीआई ऐक्सिस बैंक के प्रमोटरों में से एक है। एसयूयूटीआई का गठन अब बंद हो चुकी यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया की परिसंपत्तियों और देनदारियों का अधिग्रहण करने के लिए किया गया था। ऐक्सिस बैंक में इसकी 9.56% हिस्सेदारी है।
दूसरी ओर ऐक्सिस बैंक के शेयर में आज कमजोरी देखने को मिल रही है। बीएसई में बैंक का शेयर 710.35 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में कमजोरी के साथ 700.75 रुपये पर खुला। साढ़े 10 बजे के करीब बैंक का शेयर 4.35 रुपये या 0.61% की गिरावट के साथ 706.00 रुपये के भाव पर चल रहा है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 734.35 रुपये और निचला स्तर 477.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 12 फरवरी 2019)