ल्युपिन (Lupin) ने अमेरिकी बाजार में उतारी नयी दवा

प्रमुख दवा कंपनी ल्युपिन (Lupin) ने अमेरिकी बाजार में एक नयी दवा पेश की है।

अमेरिकी औषधि नियामक यूएसएफडीए (USFDA) से मंजूरी मिलने के बाद ल्युपिन ने ताडालफिल (Tadalafil) नाम की दवा पेश की है, जिसका इस्तेमाल फेफड़े की धमनी में उच्च रक्तचाप और पुरस्थ ग्रंथि में अतिवृद्धि के उपचार में किया जाता है। गौरतलब है कि 2018 में इस दवा की अमेरिका में कुल बिक्री 47.34 करोड़ डॉलर की रही थी।
उधर बीएसई में ल्युपिन का शेयर 819.20 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 820.00 रुपये पर खुला। आज ल्युपिन के शेयर अधिकतर समय दवा में रहा। कारोबार के दौरान यह 824.50 रुपये तक चढ़ा, जबकि नीचे की ओर 808.90 रुपये तक फिसला।
अंत में ल्युपिन का शेयर 6.35 रुपये या 0.78% की कमजोरी के साथ 812.85 रुपये के बाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 36,777.54 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 986.00 रुपये और निचला स्तर 723.55 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 12 फरवरी 2019)