शेयर बायबैक नियमों में कोल इंडिया (Coal India) को मिली सेबी (SEBI) से छूट

बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने कोल इंडिया (Coal India) को कंपनी के प्रस्तावित शेयर बायबैक इश्यू के लिए नियमों में छूट दी है।

कोल इंडिया ने 12 फरवरी को सेबी के पास आवेदन दाखिल कर बायबैक नियमों के सख्त प्रवर्तन से छूट माँगी थी। सेबी के आदेश के अनुसार फरवरी माह में भारत-22 ईटीएफ की प्रबंधन कंपनी को कोल इंडिया के 4,46,80,850 इक्विटी शेयरों (जो इसके प्रमोटर यानी सरकार के पास थे) के हस्तांतरण के लिए यह आवेदन आवश्यक था। याद रहे कि 14 फरवरी को भारत-22 ईटीएफ का एक दिवसीय दूसरा एफएफओ खुला था।
बायबैक नियमों के अनुसार निदेशक मंडल के बायबैक प्रस्ताव को मंजूरी देने से लेकर ऑफर के पूरा होने तक कंपनी के प्रमोटर शेयर एक्सचेंज, ऑफ-मार्केट या अंतर-हस्तांतरण के जरिये शेयरों की लेन-देन नहीं कर सकते।
4 फरवरी को कोल इंडिया के बोर्ड ने 4.46 करोड़ इक्विटी शेयरों के बायबैक को मंजूरी दे दी थी, जिस पर 235 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के हिसाब से कंपनी 1,050 करोड़ रुपये खर्च करेगी।
दूसरी तरफ बीएसई में कोल इंडिया का शेयर 215.30 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 215.60 रुपये पर खुला। आज कोल इंडिया का शेयर थोड़े दबाव में है। करीब सवा 10 बजे कंपनी का शेयर 1.45 रुपये या 0.67% की गिरावट के साथ 213.85 रुपये के भाव पर चल रहा है। पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कोल इंडिया के शेयर का शिखर 316.55 रुपये और निचला स्तर 212.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 21 फरवरी 2019)