रूसी कंपनी के साथ करार से चढ़ा डायनामिक टेक (Dynamatic Tech) का शेयर

डायनामिक टेक (Dynamatic Tech) ने रूस की रशियन हेलीकॉप्टर्स (Russian Helicopters) के साथ समझौता किया है।

रशियन हेलीकॉप्टर्स एक संयुक्त-स्टॉक कंपनी है, जिसके साथ डायनामिक टेक ने हवाई जहाज के ढाँचे और संपूर्ण असेंबली के लिए प्रमुख संरचनात्मक, उप-असेंबल और विस्तार भागों के निर्माण के लिए करार किया है।
बता दें कि डायनामिक टेक मोटर वाहन, वैमानिकी, हाइड्रोलिक और सुरक्षा उपकरणों के लिए इंजीनियर उत्पादों का डिजाइन और निर्माण करती है। वहीं रशियन हेलीकॉप्टर्स हेलीकाप्टरों का डिजाइन और निर्माण करती है।
बीएसई में डायनामिक टेक का शेयर 1,295.30 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 1,400.00 रुपये पर खुल कर शुरुआती कारोबार में 1,468.80 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। मगर इसके बाद कंपनी के शेयरों में मुनाफावसूली देखने को मिली।
करीब 12.10 बजे कंपनी के शेयरों में 55.70 रुपये या 4.30% की वृद्धि के साथ 1,351.05 रुपये पर कारोबार हो रहा है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में इसके शेयर का शिखर 2,153.85 रुपये और निचला स्तर 1,211.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 21 फरवरी 2019)