लाइसेंस निलंबन की खबर से गिरा कावेरी सीड (Kaveri Seed) का शेयर

कावेरी सीड (Kaveri Seed) के शेयर में आज 1.5% से ज्यादा की कमजोरी देखने को मिल रही है।

दरअसल आंध्र प्रदेश की सरकार ने हर्बिसाइड प्रतिरोध कपास बीज जीन के बारे में चल रहे मामले के संबंध में 13 बीज कंपनियों के बिक्री लाइसेंस निलंबित कर दिये हैं, जिनमें कावेरी सीड भी शामिल है। यह खबर कावेरी सीड के लिए झटका है, जिसका असर कंपनी के शेयर पर भी पड़ा है।
बता दें कि कावेरी सीड के अनुसार निलंबन का प्रभाव कुल आमदनी का लगभग 5% (करीब 50 करोड़ रुपये) से कम होगा। साथ ही कंपनी प्रबंधन ने लाइसेंस के 2-3 हफ्तों में नवीकृत होने की उम्मीद जतायी है, जो आगामी खरीफ सीजन (जून-जुलाई में शुरू) की बिक्री शुरू होने से काफी पहले है।
बीएसई में कावेरी सीड का शेयर 416.65 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में वृद्धि के साथ 419.70 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 404.15 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। करीब सवा 12 बजे कंपनी के शेयरों में 6.70 रुपये या 1.61% की गिरावट के साथ 409.95 रुपये के भाव पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 2,587.98 करोड़ रुपये है।
बता दें कि पिछले 52 हफ्तों में कावेरी सीड का शेयर 659.95 रुपये के शिखर तक चढ़ा, जबकि 376.00 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है। (शेयर मंथन, 22 फरवरी 2019)