जिंदल स्टील (Jindal Steel) को मिला भारतीय रेलवे (Indian Railways) से ठेका

खबरों के अनुसार जिंदल स्टील (Jindal Steel) को भारतीय रेलवे (Indian Railways) से ठेका मिला है।

खबर के मुताबिक कंपनी ने आर्सेलर मित्तल को पछाड़ कर भारतीय रेलवे से 4.5 लाख टन का ऑर्डर प्राप्त किया है। हालाँकि ठेका किस संबंध में इसका जिक्र खबर में नहीं किया गया। मगर इस खबर से जिंदल स्टील के शेयर में तेजी देखने को मिली है।
बीएसई में जिंदल स्टील का शेयर 155.35 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में सुबह हल्की बढ़त के साथ 156.05 रुपये पर खुला। मगर शुरुआत में शेयर में थोड़ी कमजोरी आयी। इसके बाद करीब 11 बजे यह दोबारा हरे निशान में आया। सवा 2 बजे तक एक सीमित दायरे में कारोबार करने के बाद बंद होने से पहले शेयर ने 160.00 रुपये का ऊपरी स्तर छुआ। सत्र के अंत में जिंदल स्टील का शेयर 3.10 रुपये या 2.00% की बढ़ोतरी के साथ 158.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 15,337.11 करोड़ रुपये है।
बता दें कि पिछले 52 हफ्तों में जिंदल स्टील का शेयर 270.80 रुपये के शिखर तक चढ़ा, जबकि 123.30 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है। (शेयर मंथन, 22 फरवरी 2019)