ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) : राकेश मखीजा (Rakesh Makhija) गैर-कार्यकारी चेयरमैन नियुक्त

निजी क्षेत्र के ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) ने राकेश मखीजा (Rakesh Makhija) को तीन वर्षों के लिए गैर-कार्यकारी चेयरमैन नियुक्त किया है।

वे 18 जुलाई से बैंक में अपना पद संभालेंगे। वे संजीव मिश्रा की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल बैंक के गैर-कार्यकारी (अंशकालिक) चेयरमैन के रूप में 17 जुलाई को समाप्त हो रहा है। मखीजा की नियुक्ति के लिए आरबीआई (RBI) और बैंक के शेयरधारकों की मंजूरी ली जायेगी।
आईआईटी दिल्ली के पूर्व छात्र राकेश मखीजा एसकेएफ इंडिया और टाटा टेक्नोलॉजीज से जुड़े रहे हैं।
इस बीच बीएसई में ऐक्सिस बैंक का शेयर 742.25 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में बढ़ोतरी के साथ 747.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 750.90 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जो इसके पिछले 52 हफ्तों का भी शिखर है। सवा 11 बजे के करीब यह 2.05 रुपये या 0.28% की वृद्धि के साथ 744.30 रुपये के भाव पर चल रहा है। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 1,91,365.29 करोड़ रुपये रही।
ऐक्सिस बैंक देश में निजी क्षेत्र का तीसरा सबसे बड़ा बैंक है। दिसंबर 2018 की समाप्ति पर देश भर में ऐक्सिस बैंक की 3,964 शाखाएँ और 12,705 एटीएम थे। (शेयर मंथन, 13 मार्च 2019)