महिंद्रा ऐंड महिंद्रा फाइनेंशियल (Mahindra & Mahindra Financial) ने आवंटित किये डिबेंचर

महिंद्रा ऐंड महिंद्रा फाइनेंशियल (Mahindra & Mahindra Financial) ने गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर आवंटित किये हैं।

गुरुवार को महिंद्रा ऐंड महिंद्रा फाइनेंशियल की अधिकृत समिति ने 10 लाख रुपये प्रति वाले गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर आवंटित करने को मंजूरी दे दी। कंपनी ने 130 डिबेंचर आवंटित करके 13 करोड़ रुपये की पूँजी जुटायी, जिन्हें बीएसई के थोक ऋण बाजार सेगमेंट पर सूचीबद्ध किया जायेगा।
इससे पहले महिंद्रा ऐंड महिंद्रा फाइनेंशियल ने सोमवार 25 फरवरी को ने 10 लाख रुपये प्रति वाले ही डिबेंचर आवंटित करके 50 करोड़ रुपये की पूँजी जुटायी थी। उन डिबेंचरों पर 8.81% की कूपन दर थी।
दूसरी तरफ महिंद्रा ऐंड महिंद्रा फाइनेंशियल में वृद्धि देखने को मिल रही है। 426.55 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में कंपनी का शेयर 426.85 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 435.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।
पौने 1 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 4.30 रुपये या 1.01% की वृद्धि के साथ 430.85 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर महिंद्रा फाइनेंशियल की बाजार पूँजी 26,616.40 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 537.50 रुपये और निचला स्तर 351.00 रुपये रहा है।
महिंद्रा ग्रुप की महिंद्रा फाइनेंशियल एक ग्रामीण क्षेत्र की गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी है। इसके 1000 से अधिक दफ्तर पूरे भारत के गाँवों में हैं। खास बात यह है कि देश के हर तीसरे गाँव में कंपनी का एक दफ्तर है। (शेयर मंथन, 15 मार्च 2019)