कॉर्पोरेशन बैंक (Corporation Bank) ने की एमसीएलआर में कटौती

कॉर्पोरेशन बैंक (Corporation Bank) ने अपनी मौजूदा एमसीएलआर में 5 आधार अंकों की कटौती कर दी है।

बैंक ने एमसीएलआर या न्यूनतम ऋण दर एक दिन के लिए 8.10% से घटा कर 8.05%, एक माह के लिए 8.25% से कम कर के 8.20%, 3 महीनों के लिए 8.55% से 8.50%, 6 महीनों के लिए 8.90% से 8.85% और 1 साल के लिए 8.95% से घटा कर 8.90% कर दी है। ये नयी दरें आज (15 मार्च) से लागू हैं।
बता दें कि आरबीआई (RBI) द्वारा फरवरी में चालू वित्त वर्ष की पाँचवीं और अंतिम द्विमासिक नीति समीक्षा में रेपो रेट में 25 आधार अंकों की कटौती किये जाने के बाद कई बैंकों ने अपनी एमसीएलआर में कटौती की है। इससे पहले सिंडिकेट बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, पीएनबी तथा इलाहाबाद बैंक ने भी एमसीएलआर घटायी है।
एमसीएलआर वह दर होती है, जिससे कम दर पर कोई भी बैंक आरबीआई द्वारा अनुमत कुछ मामलों को छोड़ कर ऋण नहीं दे सकता। एमसीएलआर दर के घटने का मतलब है कि आवास, ऑटो, व्यक्तिगत और बाकी सभी प्रकार के ऋणों पर दर कम हो जायेगी, क्योंकि ये सभी एमसीएलआर पर ही आधारित होते हैं।
दूसरी तरफ बीएसई में पिछले बंद भाव की तुलना में बैंक का शेयर सपाट 29.15 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 29.65 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।
12.50 बजे के आस-पास बैंक के शेयरों में एक दम सपाट 29.15 रुपये पर ही कारोबार हो रहा है। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 7,388.35 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 33.85 रुपये और निचला स्तर 21.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 15 मार्च 2019)