अशोक बिल्डकॉन (Ashoka Buildcon) को मिला 169 करोड़ रुपये का ठेका

निर्माण इंजीनियरिंग कंपनी अशोक बिल्डकॉन (Ashoka Buildcon) को 169.22 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।

कंपनी को झारखण्ड सम्पूर्ण जीवन अच्छादान योजना चरण- II के तहत झारखंड में पैकेज -4 के ग्रामीण विद्युतीकरण कार्यों के लिए झारखंड बिजली वितरण निगम से ठेके का इरादा पत्र मिला है। पैकेज-4 में झारखंड के राँची, खुंती, गुमला, सिमडेगा और लोहरदगा जिले शामिल हैं।
इस बीच बीएसई में अशोक बिल्डकॉन का शेयर 136.80 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज बढ़ोतरी के साथ 139.50 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 139.50 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। करीब साढ़े 12 बजे यह 0.10 रुपये या 0.07% की मामूली वृद्धि के साथ 136.90 रुपये पर चल रहा है, मगर सुबह इसमें करीब 2% की मजबूती देखने को मिली थी। मौजूदा भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 3,843.10 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 196.73 रुपये और निचला स्तर 93.15 रुपये रहा है।
अशोक बिल्डकॉन सड़कों के निर्माण और रखरखाव व्यापार में सक्रिय है। कारोबार के लिए कंपनी के तीन आयाम हैं, जिनमें निर्माण और अनुबंध संबंधी गतिविधियाँ, बीओटी प्रोजेक्ट्स और माल की बिक्री शामिल हैं। (शेयर मंथन, 18 मार्च 2019)