एनएलसी इंडिया (NLC India) ने की लाभांश की घोषणा

आज सरकारी जीवाश्म ईंधन बिजली उत्पादन कंपनी एनएलसी इंडिया (NLC India) के निदेशक मंडल की बैठक हुई।

बैठक में चालू वित्त वर्ष के लिए शेयरों पर अंतरिम लाभांश के भुगतान का निर्णय लिया गया। कंपनी 10 रुपये प्रति वाले शेयरों पर 4.53 रुपये (45.30%) की दर से लाभांश का भुगतान करेगी। एनएलसी इंडिया ने 30 मार्च या इससे पहले शेयरधारकों को लाभांश का भुगतान करने का ऐलान किया है। लाभांश के भुगतान की घोषणा से सहारे कंपनी के शेयर में मजबूती आयी, जिससे यह आज कारोबार के दौरान एक महीने के शिखर तक चढ़ा।
बीएसई में एनएलसी इंडिया का शेयर 77.60 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज वृद्धि के साथ 78.90 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान 80.20 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जो इसका पिछले एक महीने का सर्वाधिक भाव है। अंत में यह 0.80 रुपये या 1.03% की वृद्धि के साथ 78.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 10,871.23 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 97.05 रुपये और निचला स्तर 60.70 रुपये रहा है।
1956 में शुरू की गयी एनएलसी इंडिया सरकारी की नवरत्न कंपनियों में से एक है। कंपनी तमिलनाडु के नेवेली और राजस्थान के बीकानेर जिले के बरसीसर में ओपनकास्ट खदानों से प्रतिवर्ष 3 करोड़ टन लिग्नाइट का उत्पादन करती है। (शेयर मंथन, 18 मार्च 2019)