केनरा बैंक (Canara Bank) के शेयर में करीब 2% की वृद्धि

निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंकों में से एक बेंगलुरु में स्थित केनरा बैंक (Canara Bank) के शेयर में आज करीब 2% की बढ़ोतरी दिख रही है।

दरअसल बैंक ने अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में सीनियर अनसिक्योर्ड बॉन्ड्स (मध्यम अवधि नोट या एमटीएन) जारी करके लंबी अवधि के लिए विदेशी मुद्रा पूँजी जुटाने की योजना का ऐलान किया है। केनरा बैंक ने एमटीएन कार्यक्रम के जरिये अधिकतम 50 करोड़ डॉलर जुटाने की योजना बनायी है।
एमटीएन कार्यक्रम के माध्यम से जुटायी गयी पूँजी का उपयोग केनरा बैंक की विदेशी शाखाओं में दीर्घकालिक संपत्तियों की स्थापना में किया जायेगा।
दूसरी तरफ बीएसई में केनरा बैंक का शेयर 271.75 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 272.10 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 278.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। साढ़े 11 बजे के करीब बैंक के शेयरों में 4.95 रुपये या 1.82% की मजबूती के साथ 276.70 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 20,842.28 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में बैंक के शेयर का सर्वाधिक भाव 302.10 रुपये और निचला स्तर 205.15 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 19 मार्च 2019)