ओएनसीजी (ONGC) के शेयर में 2% से अधिक की गिरावट

सरकारी तेल-गैस कंपनी ओएनसीजी (ONGC) के शेयर में 2% से अधिक की गिरावट देखने को मिल रही है।

ओएनजीसी ने 23 मार्च को अपने निदेशक मंडल की होने जा रही बैठक का ऐलान किया है, जिसमें अंतरिम लाभांश (यदि हो) पर विचार और घोषित किया जायेगा। साथ ही कंपनी ने 27 मार्च को उन शेयरधारकों की पहचान करने के लिए बतौर रिकॉर्ड तिथि तय किया है, जिन्हें लाभांश का भुगतान किया जायेगा।
बीएसई में ओएनजीसी का शेयर पिछले बंद स्तर के मुकाबले सपाट 157.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार के दौरान 153.45 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है। करीब 10 बजे ओएनजीसी का शेयर 3.25 रुपये या 2.07% की कमजोरी के साथ 153.75 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,97,310.99 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 191.85 रुपये और निचला स्तर 127.90 रुपये रहा है।

बता दें कि ओएनजीसी देश के कच्चे तेल का लगभग 70% (देश की कुल माँग का लगभग 30% के बराबर) और प्राकृतिक गैस का लगभग 62% उत्पादन करती है (शेयर मंथन, 20 मार्च 2019)