वी-मार्ट रिटेल (V-Mart Retail) ने किया दो नये स्टोरों का शुभारंभ

वी-मार्ट रिटेल (V-Mart Retail) ने दो नये स्टोरों का शुभारंभ किया है।

कंपनी ने उत्तर प्रदेश और असम में 1-1 स्टोर खोला है। इसके साथ ही भारत के 17 राज्यों के 168 शहरों में कंपनी के कुल स्टोरों की संख्या 211 हो गयी है। उत्तर प्रदेश में कंपनी का यह 85वाँ स्टोर है, जबकि असम में इसके कुल 6 स्टोर हो गये हैं। नये स्टोर के शुभारंभ की खबर से वी-मार्ट के शेयर भाव में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
बीएसई में वी-मार्ट रिटेल का शेयर 2,683.95 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले गिरावट के साथ 2,666.05 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार के दौरान 2,693.80 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। करीब सवा 10 बजे ओएनजीसी का शेयर 9.85 रुपये या 0.37% की वृद्धि के साथ 2,693.80 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 4,883.86 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 3,298.00 रुपये और निचला स्तर 1,819.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 20 मार्च 2019)