एयरटेल टीवी (Airtel TV) ऐप्प ने पेश किया विशेष 'इलेक्शन 2019' सेक्शन

देश भर में अपने उपभोक्ताओं के लिए सभी चुनाव गतिविधियों और अपडेट लाने के लिए एयरटेल टीवी (Airtel TV) ऐप्प ने विशेष 'इलेक्शन 2019' (Election 2019) सेक्शन शुरू किया है।

विशेष सेक्शन पर कई स्रोतों से सामग्री प्रस्तुत की जायेगी, जिनमें लाइव न्यूज टीवी चैनल, शॉर्ट न्यूज बुलेटिन, साक्षात्कार और विशेषज्ञ विश्लेषण का संग्रह शामिल हैं।
स्मार्टफोन उपभोक्ताओं के लिए क्षेत्रीय प्रासंगिक सामग्री लाने के अपने प्रयास के तहत एयरटेल ऐप्प के इलेक्शन 2019 सेक्शन पर आठ क्षेत्रीय भाषाओं, जिनमें तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, मराठी, बंगाली, गुजराती और उड़िया शामिल हैं, में राज्यवार चुनाव अपडेट उपलब्ध होंगे।
इस बीच बीएसई में एयरटेल का शेयर 347.45 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज मामूली गिरावट के साथ 347.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 340.60 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है।
करीब 1.50 बजे कंपनी के शेयरों में 2.45 रुपये या 0.71% की कमजोरी के साथ 345.00 रुपये के भाव पर लेन-देन हो रही है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,37,790.38 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्चतम स्तर 427.00 रुपये और निचला स्तर 277.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 16 अप्रैल 2019)