भारतीय थियेटर को टीवी स्क्रीन पर लाने के लिए एयरटेल (Airtel) और जी (Zee) ने मिलाया हाथ

भारती एयरटेल (Bharti Airtel) की डीटीएच (DTH) इकाई एयरटेल डिजिटल टीवी (Airtel Digital TV) और जी एंटरटेनमेंट (Zee Entertainment) के लोकप्रिय थियेटर सेगमेंट जी थियेटर (Zee Theatre) ने मिल कर 'स्पॉटलाइट' पेश किया है।

स्पॉटलाइट एक वीडियो ऑन डिमांड चैनल है, जो देश भर के लोकप्रिय थियेटर समूहों द्वारा किये गये सर्वश्रेष्ठ भारतीय नाटकों को प्रसारित करेगा।
इसके साथ ही मजबूत उपभोक्ता आधार के साथ एयरटेल का डिजिटल टीवी प्लेटफॉर्म भारतीय रंगमंच को भारत में व्यापक बाजार तक पहुँच प्रदान करेगा। इससे उपभोक्ता घर बैठे सबसे बड़े नाटककारों के अपने पसंदीदा नाटक देख सकेंगे।
दर्शक हिंदी, मराठी, गुजराती, बंगाली और इंग्लिश में 100 से अधिक नाटक देख सकेंगे। क्लासिक से लेकर थ्रिलर और थ्रिलर से लेकर कॉमेडी तक ये नाटक सभी आयु के दर्शकों के लिए होंगे।
स्पॉटलाइट पर जिन नाटककारों के नाटक प्रसारित किये जायेंगे उनमें वरुण बडोला, सोनाली कुलकर्णी, ईरा दुबे और विक्रम गोखले शामिल हैं। नये चैनल पर प्रसारित किये जाने वाले लोकप्रिय नाटकों, जो दर्शकों के लिए उपलब्ध होंगे, में चोकर बाली, माँ रिटायर होती है, वास्तव, शकुबाई और जनपथ किस शामिल हैं। (शेयर मंथन, 23 अप्रैल 2019)