लंदन संपत्ति बेचने की खबर से उछला इंडियाबुल्स रियल एस्टेट (Indiabulls Real Estate) का शेयर

देश की तीसरी सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनी इंडियाबुल्स रियल एस्टेट (Indiabulls Real Estate) का शेयर आज 9.5% से अधिक ऊपर चढ़ा।

इंडियाबुल्स रियल एस्टेट प्रमोटरों को अपनी लंदन संपत्तियों को 1,800 करोड़ रुपये में बेचने जा रही है। इस सौदे के जरिये कंपनी की योजना अपने भारतीय कारोबार पर ध्यान देने और अपना मौजूदा ऋण घटाने की है।
बता दें कि इंडियाबुल्स रियल एस्टेट पर इस समय 4,590 करोड़ रुपये का ऋण है, जो लंदन संपत्तियों की बिकवाली के बाद 3,000 करोड़ रुपये तक घट सकता है। इंडियाबुल्स रियल एस्टेट ने एक विश्लेषक प्रस्तुति में बताया है कि कंपनी केवल मुम्बई और एनसीआर पर ध्यान देगी।
बीएसई में इंडियाबुल्स रियल एस्टेट का शेयर 105.55 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज मजबूती के साथ 108.50 रुपये पर खुला। आज कारोबार के दौरान यह 119.70 रुपये तक चढ़ा, जबकि इसका निचला स्तर 107.10 रुपये रहा है। अंत में यह 10.30 रुपये या 9.76% की मजबूती के साथ 115.85 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 5,218.88 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 223.90 रुपये और निचला स्तर 63.05 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 24 अप्रैल 2019)